Indore : Super Corridor का स्टार्टअप करेंगे तैयार हैदराबाद और बेंगलुरु के विशेषज्ञ

Home  |  News & Updates

Indore : Super Corridor का स्टार्टअप करेंगे तैयार हैदराबाद और बेंगलुरु के विशेषज्ञ

  Posted On :  04 May 2022 Madhya Pradesh: Govt To Build Start-Up Park In Indore At Cost Of Rs 450 Crore

इंदौर विकास प्राधिकरण(Indore Development Authority) सुपर कॉरिडोर पर जो 25 मंजिला स्टार्टअप वालों के लिए आईटी पार्क बनाने जा रहा है, उसकी डिजाइन बेंगलुरु और हैदराबाद के विशेषज्ञ के साथ ही इंदौर की युवा टीम तैयार करेगी।

इंदौर(Indore): इंदौर विकास प्राधिकरण(Indore Development Authority) सुपर कॉरिडोर पर जो 25 मंजिला स्टार्टअप वालों के लिए आईटी पार्क बनाने जा रहा है, उसकी डिजाइन बेंगलुरु और हैदराबाद के विशेषज्ञ के साथ ही इंदौर की युवा टीम तैयार करेगी। इस साल का जो बजट बना है। उसमें सबसे बड़ी घोषणा स्टार्टअप वाली बिल्डिंग की है। जिसको लेकर प्राधिकरण ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसके पहले दो बार आईटी वालों के साथ अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा बैठक कर चुके हैं।

हैदराबाद और बेंगलुरु में जिस तरह से सफल आय टी पार्क चल रहे हैं, और वहां पर जो बिल्डिंग बनी है। उसका अध्ययन भी इंदौर की युवा आईटी की टीम करेगी। उसके बाद अगले महीने डिजाइन बनकर आएगी, तो फिर सबको बुलाकर बात की जाएगी। बिल्डिंग बनने के पहले बुकिंग करने के लिए इंटरेस्ट आफ एमओयू किए जाएंगे। जिससे यह पता चल जाएगा कि कितने लोग कितनी जगह चाहते हैं। बिल्डिंग कितने समय में बन पाएगी और उस पर कुल कितना खर्चा आएगा इसके लिए भी प्लानिंग शुरू हो चुकी है।

सुपर कॉरिडोर पर बनने वाली बिल्डिंग को लेकर आईटी वालों से लगातार प्राधिकरण बात कर रहा है, ताकि उसमें सभी के सुझाव शामिल किया जा सके। प्राधिकरण जो बगीचे टाउन प्लैनिंग स्कीम में बनाएगा। उन सब की भी एक जैसी डिजाइन बनाने के लिए इंजीनियरों से बात की जा रही है। स्किम की जमीनों में सड़क, बिजली, सिवरेज लाइन के साथ बगीचों का भी काम शुरू करने का दावा किया जा रहा है।

Source: https://ghamasan.com/experts-from-hyderabad-and-bangalore-will-prepare-the-startup-of-super-corridor-sc/

room rent in indore

4 Lane State Highway Indore-Ujjain road, Very adjacent to Aurobindo Hospital.

IF YOU HAVE QUESTIONS OR NEED ADDITIONAL INFORMATION, PLEASE CALL US:

  • 0731-4024999
  • +91 7722990999